बीएसए को निरीक्षण में अवकाश पर मिला विद्यालय का अधिक स्टाफ
LP Live, Muzaffarnagar: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सदर क्षेत्र में दो परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनाें ही विद्यालय में प्रधान अध्यापिकाएं अवकाश पर मिली। बामनहेडी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर नही मिलने पर प्रधानाध्यापिका को सुधार के निर्देश दिए गए। इस दौरान बीएसए ने मीड-डे-मिल की भी जांच की।
बीएसए शुक्रवार को निरीक्षण के लिए सबसे पहले बामनहेडी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। वहां इंचार्ज अध्यापिका सुनीता कुमारी 25 अक्टूबर से उपार्जित अवकाश पर मिली। वहीं शिक्षा मित्र स्नेह लता 25 अक्टूबर से ही अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ब्लाक संसाधन केंद्र कार्यालय सदर पर संबद्ध मिले। कार्यरत अन्य स्टाफ ने बताया कि वहां पंजीकृत कुल 133 बच्चों के सापेक्ष 86 बालक-बालिकाएं उपस्थित है। स्टाफ को मीड डे मिल निर्धारित मेन्यु के अनुसार देने के निर्देश दिए। इंचार्ज अध्यापिका को शैक्षिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार के निर्देश जारी किए गए है। इसके बाद शेरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में बीएसए को तबस्सुम आफाक व पूनम गिरोही सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर मिली। सहायक अध्यापिका अमिता ब्राह्मियां 26 अक्टूबर से चिकित्सा अवकाश पर मिली। वहां शिक्षा मित्र नीतू अग्रवाल, रचना कटारिया अवैतनिक अवकाश पर तथा अनुदेशक शिवानी 7 जुलाई से प्रसूति अवकाश पर मिली। विद्यालय में पंजीकृत कुल 709 बच्चों के सापेक्ष 651 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए गए।