मिथलेश पाल की भागदौड़ शुरू, कपिल देव अग्रवाल ने किया स्वागत, ओमानंद महाराज से मिला आर्शीवाद


LP Live, Muzaffarnagar: भाजपा-रालोद की मीरापुर विधानसभा से संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल नामांकन के अगले दिन से ही क्षेत्र में दौड़ती दिखाई देने लगी है। शनिवार को वह राजयमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास से लेकर शुकतीर्थ में दिखाई दी। शाम को कमलनगर में पाल डेयरी पर समाज के लोगों के साथ वार्ता की। इसके अलावा पाल समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक के लिए शामिल हुई और जीत के लिए रणनीति तैयार की।
राज्यमंत्री कपिल देव अगवाल के साथ पत्नी ने किया स्वागत
भाजपा-रालोद संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल का शनिवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर स्वागत हुआ। उनका राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व उनकी पत्नी अनु अगवाल ने स्वागत किया और चुनाव में आगे बढ़ने का हौंसला बढ़ाया। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर शनिवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल पहुंची थी। वहां से वह शुक्रतीर्थ के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व अन्यों के साथ निकली।
शुकतीर्थ में स्वामी ओमानंद महाराज सहित कई से मिला आर्शीवाद
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-रालोद की संयुक्त प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम पहुंचकर पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व उन्होंने सिध्द भागवत पीठ के अक्षय वटवृक्ष में अपनी विजय श्री के लिए धागा बांधा तथा वटवृक्ष की परिक्रमा लगाकर श्री शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने तीर्थ के जीर्णोंद्धारक वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज के समाधि मंदिर में भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, पूर्व प्रधान नीरज रायल शास्त्री, सुरेन्द्र पाल, रविकांत, अभिषेक पाल, रामवीर सैनी, अंकित मलिक, विकास चौधरी, गोविंद पाल, सचिन प्रजापति, आकाश पाल आदि मौजूद रही।
