Muzaffarnagar: विद्युत भंडारण केंद्र में लगी आग, कम पड़ गई दमकल की गाड़ियां
आग बुझाने में देवबंद सहित पेपर मिलों से मंगानी पड़ी गाड़ियां, चार घंटे के बाद पाया आग पर काबू
LP LIve, Muzaffarnagar: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सुजडू स्थित 66 केवी बिजली घर के पास बने विद्युत भंडारण केन्द्र में आग लग गई। शार्ट सर्किट से से लगी भयंकर आग ने कुछ देर में ही बड़ा रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए मुजफ्फरनगर की गाड़िया कम पड़ गई, जिस कारण देवबंद से एक गाडी व पेपर मिलों से चार अन्य गाडियों को बुलाकर आग बढ़ाने के प्रयास हुए। आग बुझाने में लगभग पांच घंटे से अधिक का समय लग गया।
बुधवार सुबह होते ही सुजडू स्थित विद्युत भंडारण केन्द्र में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग की सूचना विभाग के अधिकरियों को ली। तब तक आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर एफएसओ आरके यादव दमकल की चार गाडियों को लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रुप को देखते हुए देवबंद से एक गाडी व चार गाडियां पेपर मिलों से मंगाई गई। सुबह साढे 9 बजे तक जाकर आग पर काबू पाया गया। आग से भंडारण में रखे नये विद्युत मीटर, तार व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। आग में नुकसान का आंकलन करोडों में किया जा रहा है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पावर कारपोरेशन की एमडी चैत्रा वी व डीएम अरविंद्र मलप्पा बंगारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। बताया कि विद्युत भंडारण केन्द्र पर आग बुझाने की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।