भारत बंद आज, राकेश टिकैत ने बनाई आगे है यह भूमिका
LP Live, Muzaffarnagar: संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज 16 फरवरी को भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर बयान दिया। उन्होंने बताया, भारत बंद करने का जो भी निर्णय लिया गया है वह सभी किसान मोर्चे के आह्वान पर लिया गया है। सभी किसान मजदूर भाइयों से अपील की गई है कि वह एक दिन काम बंद रखें। चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि कल किसान संगठन और केंद्रीय मंत्रियों के साथ चंडीगढ में वार्ता हुई, लेकिन वार्ता का कोई हल नहीं निकला। रविवार को एक बार फिर किसानों के साथ बातचीत का दौर चलेगा। जब दिल्ली में 12 दौर की वार्ता में कोई हल नहीं निकला था, तो चंडीगढ़ में तीन दौर की वार्ता में कैसे हल निकल जाएगा। अब तो ये देखना है की रविवार को किसानों और सरकार के बीच वार्ता पर कोई सहमति बनती है या नहीं, क्योंकि आज संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का आह्वान है। अधिकतर बाजार बंद है किसान भी अपने खेतों पर नहीं जा रहे है । ये सरकार पूंजी पत्तियों की सरकार है । बड़े उद्योगपति गरीबों की रोटी पर कब्जा करना चाहते हैं रोटियां तिजोरी में बंद हो गई ।भूख के आधार पर रोटियों की कीमत तय होगी। दिल्ली जाने का ये उनका मामला है । संयुक्त किसान मोर्चा के अपने अपने अलग मुद्दे हैं। वो उन पर काम करता रहेगा, लेकिन अगर पंजाब के किसानों के साथ अत्याचार हुआ तो दिल्ली हमसे दूर नहीं है। देश को एक बड़े आंदोलन की जरूरत है । वैचारिक रूप से देश में आंदोलन चले हुए है। वैचारिक परिवर्तन ही आंदोलन का हिस्सा होगा। उत्तरप्रदेश का किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे पर ले जाकर दिल्ली की तरफ को मुंह कर देंगे। अभी तो सरकार चुनाव में व्यस्त है, इसीलिए किसानों के साथ जो वार्ता हो रही है वह सफल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, संयुक्त किसान मोर्चा की अभी दिल्ली जाने की कोई कॉल नहीं कि, लेकिन हां 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली जाने का आह्वान किया था। कल सिसौली की मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन एक बड़ा निर्णय लेगी और संयुक्त किसान मोर्चे को उससे अवगत कराएगी।