शिक्षिका के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया एआरपी


LP Live, Farukhabad बेसिक शिक्षा विभाग का एक अनोखा मामला फरूखाबाद से सामने आया है। यहां मोहम्मदाबाद विकास खंड क्षेत्र में तैनात एक एआरपी बेवर में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें वहां जमकर पीटा। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
फरूखाबाद के विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षक एआरपी की जिम्मेदारी पर हैं। कुछ दिन पूर्व एआरपी बेवर क्षेत्र में एक शिक्षिका के साथ खेत में रंगरेलियां मना रहा था। ग्रामीणों ने दोंनों को वहां देखकर पकड़ लिया। मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया। एआरपी जब घर नहीं पहुंचा तो क्षेत्र की बीइओ को सूचना दी गई। बीईओ कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचीं। तब पूरे मामला का विभागीय अधिकारियों को पता चला। बीईओ का कहना है कि एआरपी के गायब होने की सूचना पर वह गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली गई थीं। कोतवाली में उन्हें जानकारी मिली कि एआरपी बेवर में है। इस पर उन्होंने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई। उधर, बीएसए गौतम प्रसाद ने एआरपी के इस कृत्य को लेकर जांच शुरू करा दी।
