उत्तर प्रदेशशिक्षा
Muzaffarnagar: 10वीं में अविका कौशिक व 12वीं में शिवम पाल जिला टॉपर


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर को जारी हो गए। 10वीं कक्षा मे मुजफ्फरनगर से नई मंडी स्थित भागवती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अविका कौशिक ने जनपद को 95. 83 अंक प्राप्त कर टॉप किया। दूसरे नंबर पर जानसठ के गोमती कन्या इंटर कॉलेज की आयुषी सिंह तथा तीसरे नंबर पर किसान मजूमदार इंटर कॉलेज जसोई के अरुण जांगिड़ ने जिले में स्थान प्राप्त किया।

उधर इंटरमीडिएट में लाला जगदीश प्रसाद के शिवम पाल ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को टॉप किया। दूसरे स्थान पर लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के ही अमन पाल व तीसरे स्थान पर बढ़ाना के दयानंद इंटर कॉलेज के संदीप पाल व डीएवी इंटर कॉलेज की कामिनी चौहान रही।
