एमजी पब्लिक में हुई एथलीट प्रतियोगिता, जीता विजय श्री पुरस्कार


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक के प्राइमरी विंग में खेल दिवस का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण दौड़ हुई, जिसमें नन्हें एथलीटों की प्रतिभा को परखने का कार्य किया गया। प्रधानाचार्या ने विजय श्री हासिल करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बुधवार को विद्यालय के प्राइमरी विंग में खेल दिवस कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा-2 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। नन्हें बच्चों ने एक परिपक्व एथलीट की भांति खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागिता का सुन्दर और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। दौड़ के दौरान अम्ब्रेला रेस, बुक और बाल बेलैंसिंग रेस, ईटिंग बनाना रेस, डक रेस, हार्स राइडिंग रेस सहित अन्य रोमांचकारी रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का परिचय दिया। बच्चों द्वारा खेल के मैदान पर अनुशासित रहते हुए टीम भावना का भी परिचय दिया। प्रधानाचार्या ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता में विजय श्री हासिल कर उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विजेता बच्चों को पुरस्कार और मेडल प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बीच-बीच में ब्रेक लेना जरूरी, परीक्षार्थियों को मिले टिप्स
