अपराधउत्तर प्रदेशजम्मू-कश्मीरदिल्ली-NCRदिल्ली-एनसीआरदेश

मुजफ्फरनगर का आर्मी जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद

LP Live, Muzaffarnagar:  भारतीय सेना में तैनात शाहपुर के गांव शाहजुड्डी निवासी जवान शनिवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी परिजनों को दी तो गांव में कोहराम मच गया। रविवार को दिनभर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। दिनभर उनके घर पर लोगों की भीड़ रही। शहीद विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर रविवार रात मेरठ पहुंचेगा, जिसके बाद सोमवार की सुबह गांव में लाकर अंतिम संस्कार होगा।
शाहर के गांव शाहजुड्डी निवासी 30 वर्षीय विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। विवेक देशवाल की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व गांव धीरहेड़ी में हुई थी। शहीद विवेक के पांच वर्ष का पुत्र रूद्र व तीन वर्षीय पुत्री छवि है। 2015 में विवेक देशवाल सेना में 28 एएडी में लांसनायक के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर में चल रही थी। सेना अधिकारियों ने उनके पिता को बताया कि शनिवार देर रात विवेक देशवाल शहीद हो गए। बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचना था, लेकिन किन्ही कारणों से सेना अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर रविवार देर रात तक मेरठ पहुंचेगा, जिसके बाद सोमवार सुबह गांव में लाया जाएगा। विवेक देशवाल के शहीद होने के बाद उनके घर पर रिश्तेदारों और जानकारों की भीड़ पहुंच गई। शहीद की सुचना पर एसडीएम बुढ़ाना, तहसीलदार गांव में पहुचें और परिजनों से मिलकर जानकारी एकत्रित की। एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि सेना अधिकारियों की तरफ से उनके पास कोई लिखित सूचना या फोन शहीद विवेक देशवाल को लेकर नहीं आया है। शहीद विवेक देशवाल के पिता संतरपाल देशवाल गांव में किसान है, जो गांव में खेती करते है। वह उनके एकलौते पुत्र थे। जवान के चाचा जो सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर तैनात है। विवेक देशवाल के एक बेटा और बेटी है। जवान बेटे के शहीद होने के बाद किसान पिता रविवार को बेटे के पार्थिव शरीर के इंतजार में बैठे रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button