उत्तर प्रदेशराजनीति
मुजफ्फरनगर में गठबंधन के नेताओं ने स्वीकारी हार, रणनीतिकारों पर ठीकरा
अब नगर पालिका में विपक्ष की भूमिका निभाएगा गठबंधन
- LP Live, Muzaffarnagar:: सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक ने कहा कि नगरपालिका मुजफ्फरनगर के चुनाव में हमारे रणनीतिकारों की कुछ कमी रह गई। इसी कारण शहर सीट गठबंधन के हाथों से निकल गयी। मुजफ्फरनगर नगरपालिका में गठबंधन के सभासदों की संख्या काफी है। सदन में सभी सभासद विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। यह क्षेत्रीय चुनाव है। इसलिए औवेसी की पार्टी के खाते में गए मुस्लिम वोटों का असर लोकसभा चुनाव में पड़ने वाला नहीं है।
मंगलवार काे समाजवादी पार्टी कार्यालय गठबंधन नेताओं ने पत्रकारों वार्ता की। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि नगरपालिका मुजफ्फरनगर में गठबंधन सभासद विपक्ष की मजबूत भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कुछ रणनीतिकारों की कमी के कारण गठबंधन पीछे रह गया है। अगले चुनावों के लिए मंथन किया जाएगा। इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी रहे राकेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में वोट देने वाली जनता का आभार रहा। आगे भी इसी प्रकार जनता का प्यार मिलता रहना चाहिए। इस दौरान विधायक अनिल कुमार, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, रालोद विधायक संदीप मलिक आदि मौजूद रहे।