UPSC में सफल हुई अलीफा खान बोली, बेटियां उतारती है बोझ
LP Live, Muzaffarnagar: यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिलने के बाद अलीफा खान ने कहा की उन्हें यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। दो बार के प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर निराशा हाथ लगी। तीसरी बार के लिए माता-पिता ने मेहनत करने का हौंसला दिया, जिसके बाद परिवार की फुल स्पोर्ट मिलने पर उन्हें सफलता मिली। उन्होंने कहा, बेटियों को आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें बोझ नहीं समझना चाहिए, क्योंकि बेटी सफल होने के बाद बोझ
उतरती है। उन्होंन कहा, वह समाज और महिला हितों के लिए काम करना चाहती है, जिसके लिए अब उन्हें मौका भी मिलेगा।
मुजफ्फरनगर की मूल निवासी अलीफा खान ने यूपीएससी में 418वी रैंक प्राप्त की है। वह पूर्व विधायक नवाजिश आलम की रिश्ते में भतीजी हैं। सफल होने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ सोमवार की पूर्व विधायक नवाजिश आलम के घर मुजफ्फरनगर पहुंची। वहां से वह भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अपनी सफलता की कहानी सुनाकर उन्हें प्रेरणा देने पहुंची। इस दौरान अलीफा खान ने बताया, वह शुरुआत से ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। दो बार की
मेहनत में सफल नही हुई तो बहुत निराश हुई, लेकिन उनके माता-पिता ने स्पोर्ट किया, जिसके बाद तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली। उन्होंने कहा कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए उनको बोझ नहीं समझना चाहिए। अलीफा खान वर्तमान में दिल्ली में माता पिता के साथ रहती है। इस अवसर पर उनके पिता मुनीर आलम और माता मलका तरन्नुम ने बताया कि अलीफा दो बार पास नहीं होने पर रोने लगी थी, लेकिन हमने उसका हौंसला बढ़ाया, जिसके बाद तीसरे प्रयास पर उन्हें सफलता मिली है।