स्कूलों में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोलियां, मिला साढे 13 लाख का लक्ष्य
LP Live, Muzaffarnagar: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार का जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। इसमें जनपद मे़ 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस दौरान 13,52178 बच्चों को पेट के कीडों की दवाई खिलाई जाने पर सहमति बनी, जिसके लिए रूपरेखा तैयार की गई
शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने की तैयारियों के मद्देनजर एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीडों की दवाई निश्शुल्क खिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद में 13,52,178 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें एक वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी तथा दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल (400एमजी) की पूरी गोली खिलाई जाने की जानकारी दी गई। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद के 2,897 इंटर कालेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, 114 मदरसों और 2274 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चो को निश्शुल्क गोली खिलाई जाएगी। हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विद्यालय में 10 फरवरी के दिन प्रवेश पत्र लेने के लिए बुलाया जाएगा तथा उसी के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में सीडीओ संदीप भागिया सहित शिक्षा विभाग के अधिाकारी मौजूद रहे।