अलकनंदा ब्लड बैंक ने 10 टीबी ग्रस्त बच्चों को लिया गोद, बांटी पोषण सामग्री
LP Live, Muzaffarnagar: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अलकनंदा चेरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ से टीबी मरीजों की देखभाल व मदद के लिए पोषण सामग्री वितरित की गई। 10 टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें बीमारी से राहत के लिए पोषण सामग्री वितरित की।
डीटीओ डा. लोकेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल के निर्देशन में वृहद स्तर पर टीबी मुक्त अभियान चल रहा है। जो टीबी मरीजों अच्छा खान-पान नहीं करते हैं, तब इन्फेक्शन तेजी से फैलता है। अंधेरी और सीलन भरी जगहों पर भी टीबी ज्यादा होती है। क्योंकि टीबी का बैक्टीरिया अंधेरे में पनपता है। यह किसी को भी हो सकता है। मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीबी मरीजों को पोषण सामग्री बांटी जाती है। अलकनंदा चेरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ से डा. आलोक कुमार व उनकी टीम के साथ डीअीओ डा. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, अभिषेक गर्ग, और हेमंत यादव ने 10 टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की।