उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीति

मीरापुर उपचुनाव में 22 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा हुए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को पूरी हो गई है। देर शाम रिर्टनिंग अवसर ने जांच के बाद 22 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया। नामांकन पत्रों में कोई त्रुटि नहीं मिलने पर मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों सहित 12 नामांकन पत्रों को सही ठहराते हुए चुनाव आयोग को सूचना भेजी गई है।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के दौरान भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल, सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा, बसपा प्रत्याशी शाह नजर सहित कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें छह छोटे दलों के साथ 15 निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए है। रिर्टरिंग अ ने बताया कि भाजपा-रालोद प्रत्याशी सहित सपा, बसपा, असपा सहित 12 नामांकन पत्रों को सही पाया गया है। रिपोर्ट बनाकर निर्वाचन आयोग को भेजी गई है। वहीं नामांकन कक्ष के बाहर रिपोर्ट को चस्पा किया गया है।

इन 22 उम्मीदवारों के पर्चे हुए निरस्त 

नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के अकरम, राष्ट्रीय लोकसत्ता पार्टी के प्रत्याशी अनिरूद्ध सिंह, वीर जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी धन्य कुमार जैन, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी आरपी सिंह, मजदूर किसान यूनियन पार्टी के प्रत्याशी सुक्रमपाल, ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के प्रत्याशी विनोद सहित निर्दलीय प्रत्याशी अर्चित जैन, बालेंद्र कुमार, भागेश्वर प्रसाद, हिमांशु पाल, मानवेंद्र, मौ. अनस, प्रदीप कुमार पाल, राजेश कुमारी, रजनीश कुमार, सहिस्ता जमाल, सैययद नुसरत अब्बास, समंद्र जैन, संजीव कुमार, सवेंद्र कुमार, सुशील कुमार व तरुण कुमार के नामांकन पत्र रिर्टरिंग अफसर ने जांच के बाद निरस्त किए।

वैध पाए गए यह नामांकन पत्र: रिर्टरिंग अफसर व जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।इस इसमें लियाकत, राजबाला राणा, वकार अजहर, जाहिद हुसैन, गुदर्शन सिंह, सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा, बसपा प्रत्याशी शाह नजर, सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा के पति शाह मौहम्मद, भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल व उनके पति अमरनाथ पाल, मौ. अरसद के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जो अब चुनावी मैदान में रह गए हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button