उत्तर प्रदेशखेलराज्यशिक्षा

एमडीएस विद्या मंदिर के आदित्य राठी का सांई स्पोर्ट्स एकेडमी में चयन

LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर मिल स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज के छात्र आदित्य राठी का साई स्पोटर्स एकेडमी, जयपुर में कबड्डी स्पोर्ट ट्रेनिंग के लिए चयन हो गया है। इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में उसका अंगवस्त्र, फूल मालाएँ पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

सम्मान समारोह का शुभारंभ कुलदीप राठी, विद्यालय प्रबन्धक सन्दीप कुमार प्रधानाचार्य अनिल कुमार, संचालक अनिल शास्त्री एवं कबड्डी कोच अंकित खेरवाल के द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र आदित्य राठी ने 20 मार्च को जयपुर में साई ट्रेंनिग सैन्टर में कबड्डी खेल का ट्रायल दिया था। इसके बाद छात्र आदित्य राठी का साई ट्रेंनिग सैन्टर, जयपुर में स्पोर्ट ट्रेनिंग के लिए क्वालीफाई किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख संगठन है, जिसका उद्देश्य देश में खेलों को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण तथा अन्य आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना है। उन्होने कहा कि विद्यालय आगे भी इस तरह के विद्यार्थी तैयार कर आगे भेजता रहेगा।
प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने कहा कि निश्चित ही विद्यालय के छात्र आदित्य राठी का साई ट्रेंनिग सैन्टर, जयपुर में स्पोर्ट ट्रेनिंग के लिए क्वालीफाई करना क्षेत्र एवं हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह विद्यालय के स्पोर्ट कोच अंकित खेरवाल की मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि इस विद्यालय के छात्र आदित्य राठी ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में स्पोर्ट ट्रेनिंग के लिए क्वालीफाई कर स्थान प्राप्त किया हैं। उन्होने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क, संघर्ष की भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।
विद्यालय के संचालक अनिल शास्त्री ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और फिर संकल्प शक्ति के साथ उसे प्राप्त करने के लिए जुट जायें। उन्होने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का उद्देश्य भारतीय खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना और भारतीय खिलाड़ियों को विश्व मंच पर पहचान दिलाना है।
कुलदीप राठी ने कहा कि आदित्य राठी ने अपनी मेहनत और संघर्ष से खेल में यह सफलता प्राप्त की, तो इसके पीछे शिक्षक का लगातार प्रोत्साहना, मार्गदर्शन और समर्थन था। उन्होंने सिर्फ खेल के तकनीकी पहलुओं को नहीं सिखाया, बल्कि उन्हें सही मानसिकता, आत्मविश्वास और संघर्ष की भावना भी दी, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के स्पोर्ट कोच अंकित खेरवाल ने कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई भी शार्टकट नही होता वह तो केवल अथक एवं निरन्तर परिश्रम चाहती है। खेल एक अद्भुत अभ्यास है जो शारीरिक शक्ति, तंदुरुस्ती और मानसिक एकाग्रता को बढ़ावा देता है। खेल खिलाड़ी की धैर्य, सहनशक्ति और टीमवर्क को परखता है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button