टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने की शिक्षक के आपरेशन में मदद
LP Live, Muzaffarnagar: टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने सभी शिक्षकों के सहयोग से दुर्घटना पीड़ित शिक्षक के आपरेशन के लिए धनराशि जुटाई। गुरुवार को डायट में कार्यक्रम के दौरान उन्हें 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
टीएससीटी के प्रदेश संगठन मंत्री डा. फर्रुख हसन ने बताया कि मिमलाना के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार को गत 11 अगस्त एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके बाएं पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई थी। शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने उनके आपरेशन के लिए एक लाख 35 हजार रुपये का खर्च बताया था। अध्यापक अनिल कुमार ने यह जानकारी संगठन को दी, जिसके बाद टीम सदस्यों ने रुपया एकत्रित किया गया। गुरुवार को डायट में सुरक्षा और संरक्षा की ट्रेनिंग के दौरान अनिल कुमार को डाइट प्राचार्य संजय रस्तोगी और डा. फर्रुख हसन ने सहायता धनराशि के लिए रूप में 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया, पिछले महीने 35-35 रुपये के सहयोग से 5 परिवार के लिए 2.45 करोड़ रुपये जुटाये हैँ। इस अवसर पर मुकेश चंद, नदीम मलिक, दीपक शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।