उत्तर प्रदेश

पत्रकारिता में सत्यता व निडरता कायम रखना जरुरी: प्रो. संजय द्विवेदी

LP Live, Muzaffarnagar : बामनहेडी स्थित ब्रह्माकुमारीज दिव्य अनुभूति धाम में रविवार को समाधान मूलक पत्रकारिता से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर मीडिया कर्मियों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पत्रकार एवं मीडियाकर्मियों के तनावग्रस्त जीवन और उससे बचने पर विचार रखे गए।

कार्यक्रम की श़ुरूआत मुख्य अतिथि दिल्ली आईआईएमसी के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने अपने आनलाइन वक्तव्य से किया। इसमें उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में समाधानमूलक पत्रकारिता को अपनाने पर जोर दिया। वर्तमान में पत्रकार एवं मीडियाकर्मी तनावग्रस्त रहते हैं, जिसका प्रभाव उनके तन और मन पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में सत्यता और निडर कायम रखना जरूरी है। दिल्ली से पहुंचे ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय संयोजक राजयोगी ब्रह्माकुमार सुशांत कुमार ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में लाने से सकारात्मकता, आत्मविश्वास, धैर्यता तथा निर्भयता का गुण सहजता से प्राप्त होता है। राजयोग का अभ्यास हमें मानसिक रूप से सशक्त बनाता है और यथार्थ रूप से समाधानमूलक पत्रकारिता से व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक परिवर्तन संभव है।

मोहननगर गाजियाबाद से आई ब्रह्मा कुमारी लवली दीदी ने कहा कि स्वयं की पहचान, परमात्मा की पहचान तथा कर्मों की गुह्य गति का ज्ञान होना आवश्यक है। मीडिया प्रभाग की दिल्ली एनसीआर की क्षेत्रीय संयोजिका राजयोगिनी सुनीता दीदी ने अपने आशीर्वचन में सभी के संपूर्ण स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाधानमूलक पत्रकारिता से सामाजिक परिवर्तन की कामना की। इस दौरान दिव्य अनुभूति धाम की निर्देशिका राजयोगिनी जयंती दीदी ने गहन राजयोग की अनुभूति कराई। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाषचन्द्र शर्मा, रवि गौतम समेत जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, रविन्द्र चौधरी, सलेक पाल, भूषण पाल, राशिद अली, तरुण पाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रवेश मलिक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडवोकेट टीसी रावत, बीके आदेश, बीके कपिल, बीके तारा, बीके उर्मिल, बीके मंजू बहन आदि का सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button