कला उत्सव में चमकी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा
LP Live, Muzaffarnagar: प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कलेज में कला उत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।


कला उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्या सारिका जैन ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर बच्चों को प्राेत्साहित किया गया। कला उत्सव में जनपद के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें संगीत वादन, एकल अभिनय, लोक नृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य एवं गायन से जुड़ी विविध शैलियों में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। संगीत वादन प्रतियोगिता में एसडी इंटर कालेज की कु. मुस्कान विजेता बनी। एकल अभिनय में डीएवी इंटर कालेज के देवांश व पुरकाजी की कु. छवि विजेता रही। लोक नृत्य में वैदिक पुत्री पाठशाला की खुशी व जैन कन्या पाठशाला की शिवानी विजेता बनी। शास्त्रीय गायन बालिका में जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज की रमा भारद्वाज विजेता रही। एकल अभिनय छात्र वर्ग में डीएवी इंटर कालेज के देवांश विजेता रहे। इस अवसर पर पंकज जैन (गांधी टैंट हाउस) मनोज जैन आदि मौजूद रहे।
