बीएसए कार्यालय में ब्लाक के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
LP Live, Muzaffarnagar: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बीएसए कार्यायल में शिक्षकों को प्रशिक्षण सत्र चला। सभी ब्लाक से पहुंचे पांच-पांच शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर ने आउट आफ स्कूल बच्चों को विशेष रूप से बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया।
बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सात से 14 वर्ष तक के आउट आफ स्कूल बच्चों में कक्षानुसार दक्षता का विकास करने के लिए अभियान चला रही है। स्कूल में देरी से पढ़ने के लिए बैठने वाले बच्चों को विशेष रूप से बढ़ाकर उन्हें दक्ष बनाने का प्रयास है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत बीएसएस कार्यायल में सभी ब्लाक से पांच-पांच शिक्षक प्रशक्षिण के लिए पहुंचे। लखनऊ में ट्रेनिंग लेकर जिले के शिक्षकों के लिए बने मास्टर ट्रेनर पंकज त्यागी, एआरपी पूनम, एआरपी कपिल कुमार, संगीता देवी और कुलदीप मलिक ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। अभियान के नोडल अधिकारी रामेंद्र मलिक ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई से वंचित बच्चों को बढ़ाने का अभियान चल रहा है। सात से 14 वर्ष के बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष रूप से कक्षाएं चलाई जा रही है। देरी से कक्षा में बैठने वालों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लखनऊ ट्रेनिंग लेकर आए शिक्षकों ने ब्लाक के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी, जो अब अपने ब्लाक के शिक्षकों को प्रशक्षित करेंगे।