मुजफ्फरनगर में हड़ताल पर बैठे 10 विद्युत कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार एसडीएम ने विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत आपूर्ति बाधित करने के आरोप में 10 संविदा विद्युत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार से ही विद्युत कर्मियों की हड़ताल पर नजर रखी जा रही हैं, जिस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर जनपद की विद्युत एवं पानी की आपूर्ति की रिपोर्ट समय-समय पर शनिवार को प्राप्त की। 20 घंटे से अधिक हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की लापरवाही व कार्य न करने वाले विद्युत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई एवं समस्त हड़ताल में सम्मिलित विद्युत कर्मियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि जनपद में बिजली व्यवस्था प्रभावित की गई तो उक्त के संबंध में कानूनी कार्रवाई ऐसे ही अमल में लाई जाएगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिन आईटीआई विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। उनकी मदद से जनपद में भिन्न स्थानों पर बाधित आपूर्ति को ठीक कराया जा रहा है।
