अपराधउत्तर प्रदेशशिक्षा

Muzaffarnagar: रात 10 बजे के बाद डीजे पर बैन, होगी कार्रवाई

16 फरवरी से प्रारम्भ यूपी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को नही होने दी जायेगी किसी भी प्रकार की समस्या: डीएम

LP Live, Muzaffarnagar: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वी एवं 12वी की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारम्भ होकर माह फरवरी-मार्च में आयोजित की जायेगी। बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत जिले में सभी मैरिज हाॅल मे आयोजित होने वाली शादी समारोह के सम्बन्ध में समस्त संचालको को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिए गए। रात 10 बजे के बाद डीजे बजता मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीजे ज़ब्त होगा।

जिला पंचायत सभागार में बैठक अफसरों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी कहा कि 16 फरवरी 2023 से जनपद में बोर्ड परीक्षा आरम्भ हो रही है ओर इसी समय शादी समारोह का सीजन चल रहा है, जिसमें प्रायः देखने मे आया है कि डीजे संचालको द्वारा देर रात्रि तक तेज आवाज में डीजे, लाउडस्पीकर चलाकर अनावश्यक रुप से ध्वनि प्रदूषण किया जाता है जो कि अत्यन्त ही गम्भीर एवं संवेदनशील प्रकरण है। बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत शासन ऐसे आयोजन के विरुद्व सख्त है एवं तत्काल कानूनी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होनें  इस सम्बन्ध मे समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को नियमों का पालन कराये जाने का निर्देश दिये गये है। उन्होनें कहा कि तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा शहरी क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट रात्रि भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगें। यदि डीजे संचालकों, बैंड–बाजा एव आतिशबाजी कर्ता को रात 10 बजे के बाद शोर–गुल या ध्वनि प्रदूषण करते मिले तो कानून के तहत उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा। बैठकर में सचिव, एमडीए  आदित्य प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव व बारात घर संचालक मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button