
LP Live, Muzaffarnagar: करवा चौथ के पावन अवसर पर मुज़फ्फरनगर में विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा विशेष मेहंदी कैम्पों का आयोजन किया गया। इन कैम्पों की विशेष बात यह रही कि इनमें महिलाओं को मेहंदी लगाने का कार्य केवल हिंदू बेटियों से ही करवाया गया।
हिंदू संगठनों ने यह कदम सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के उद्देश्य से उठाया। विश्व हिंदू परिषद , दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पिछले कुछ वर्षों से करवा चौथ जैसे त्योहारों में कुछ बाहरी तत्वों की अनावश्यक घुसपैठ रोकने को यह तैयारी की थीं, जिसको ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सतर्कता बरती गई। इस वर्ष सुहागिनों की भीड़ और बढ़ी। यह कैम्प शिवचौक, नई मंडी, तुलसी पार्क आदि जगह लगे, जन्हा रातभर भीड़ rahi
निगरानी के लिए तैनात रहे कार्यकर्ता
मेहंदी कैम्पों पर निगरानी के लिए संगठन के स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था, जो पूरी व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए थे। महिलाओं ने भी इस पहल का स्वागत किया और सुरक्षित माहौल में त्यौहार की तैयारियों का आनंद लिया।
एक स्थानीय महिला ने बताया, “हमें खुशी है कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हुए ऐसे कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इससे हमें सुरक्षित महसूस होता है।”
Post Views: 120













Total views : 90376