
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि 1931 के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जातीय जनगणना करा रही है, जो एतिहासिक फैसला है। इससे 94 साल के बाद नरेंद्र मोदी के राज में पिछड़ों को न्याय मिलेगा। उनकी बढ़ी हुई जनसंख्या का आंकड़ा सबके सामने होगा।


शनिवार को शहर के पंचेंडा रोड स्थित बारात घर में सामान्य जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप के स्वागत से हुआ। इसके बाद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 1931 में अंग्रेजों ने देश मे जातीय जनगणना कराई थी। हमारी सरकार यह जनगणना 2021 में कराना चाहती थी, किन्तु कोविड जैसी प्राकृतिक महामारी के चलते यह जनगणना नहीं कराई जा सकी। उन्होंनें कहा कि जातीय गणगणना देश के वंचित, पिछडे़ और उपेक्षित वर्गों को समाज में अपनी एक सही पहचान दिलायेगा और वहीं सरकारी योजनाओं तथा नौकरियों में उनको उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल साबित होगा। कहा कि कांग्रेस अपने 60 वर्षों के शासनकाल में जातीय जनगणना कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई और पिछड़े समाज के लोगों को झूठ का पुलिंदा थमाकर छलावा करती रही। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रभारी जयप्रकाश कुशवाह, क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, जिलाअध्यक्ष सुंदरपाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य जगदीश पांचाल, जयकरण गुर्जर, मनोज पांचाल, रामकुमार कश्यप, संजय धीमान, मण्डल अध्यक्ष इन्दर प्रजापति, मनोज पाल, देवेंद्र पाल, सचिन, हिमांशु सैनी, नरेंद्र प्रजापति, रोहित सैनी,अंकित, राम सेन पाल व अंकित आदि मौजूद रहे।












Total views : 88670