मुजफ्फरनगर के कालेज को मिली IIT Roorkee के वर्चुअल लैब के नोडल सेंटर की मान्यता
एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी कालेज को मिली वर्चुअल लैब की मान्यता


LP Live, Muzaffarnagar: एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी को आईआईटी रुड़की की वर्चुअल लैब परियोजना के अंतर्गत नोडल सेंटर के रूप में मान्यता दी गई है। इस उपलब्धि के लिए कॉलेज को आईआईटी रुड़की द्वारा आधिकारिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वर्चुअल लैब्स परियोजना भारत सरकार के राष्ट्रीय मिशन आफ एजुकेशन थ्रू इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (एनएमईआईसीटी) के तहत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य देशभर के छात्रों को रिमोट एक्सेस के माध्यम से उन्नत प्रयोगशालाओं का अनुभव प्रदान करना है।
संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने बताया कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए सम्मान की बात है, बल्कि समस्त मुजफ्फरनगर क्षेत्र के लिए भी एक प्रेरणा है। निदेशक डा. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि वर्चुअल लैब्स से छात्रों को रियल टाइम सिमुलेशन और प्रायोगिक अभ्यास का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी तकनीकी समझ और प्रैक्टिकल स्किल्स में बेहतरीन सुधार होगा। यह पहल छात्रों को केवल अकादमिक नहीं बल्कि इंडस्ट्री-रेडी बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

वर्चुअल लैब नोडल सेंटर कॉलेज बनने से छात्रों को वर्चुअल माध्यम से उच्च स्तरीय प्रयोगों और शोध कार्यों का अनुभव देगा। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एक ऐसा संस्थान है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। यह संस्थान तकनीकी शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है जहां नवाचार मिलता है। संस्थान में संचालित विभिन्न कोर्सेज जैसे कि कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनफारमेशन टैक्नोलोजी, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, एमटेक (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन) व एमबीए (फाइनेन्स, मार्केटिंग, एचआर, इनफारमेशन टैक्नोलोजी, आपरेशन मैनेजमेन्ट, इंटरनेशनल बिजनेस) में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर छात्र-छात्रायें अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर अपने सपनों को साकार कर सकते है। ता है।
