63 चम्मच खाने वाला व्यक्ति सुरक्षित, ऑपरेशन के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी
LP Live, Muzaffarnagar: शहर के इवान अस्पताल में आपरेशन के दौरान व्यक्ति के पेट से निकली 63 स्टील की चम्मच के बाद भी मरीज़ ने चिकित्सकों की मेहनत से मौत को मात दी। ऑपरेशन के बाद करीब 5 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुटी मिल गयी। अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मरीज को परिजनों के साथ घर भेज दिया
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय सैनी शामली के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। वहां पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मुजफ्फरनगर को इवान अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां चिकित्सक डा. राकेश खुराना ने उसका आपरेशन कर पेट से 63 स्टील की चम्मच निकली थी, जिसके बाद चिकित्सक सहित अस्पताल प्रशासन के होस उड़ गए थे। आपरेशन के बाद व्यक्ति कोे कईं दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा गया, लेकिन बीच-बीच में उनकी हालत बिगड़ती देख सभी परेशान थे। चिकित्सक बिगड़ी हालत को काबू में करने के लिए दवा देते रहे। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छूूट्टी दी गई। परिजन मरीज को अपने साथ घर ले गए। 63 चम्मच निकलने के बाद मरीज ने नशा मुक्ति केंद्र पर जबरन स्टील की चम्मच खिलाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में ऑपरेशन के बाद अस्पताल में ही चिकित्सकों ने प्रेस वार्ता भी की थी, जिसमें 63 चम्मच निकलने का पुष्टि की गई थी। इवान हॉस्पिटल की प्रशासनिक अधिकारी ममता चावला ने बताया कि मरीज का पूर्ण इलाज करने के बाद छुट्टी दी गई। मरीज से बात की गई है, जिसने पूर्ण रूप से सही होने की बात बताइ। चिकित्सकों द्वारा उनका चेकअप भी किया गया है।