अपराधउत्तर प्रदेशदेशपंजाबराजनीति

यूपी के कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आंतकी गिरफ्तार

पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार चल रहा था लाजर मसीह

यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
LP Live, Koushambi: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है। यूपीएसटीएफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान यह गिरफ्तारी कौशांबी जिले के कोखराज इलाके से की है, जिसके कब्जे से सुरक्षा बलों ने से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस को पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाए गये आपरेशन में गुरुवार सुबह खूंखार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार किया गया आतंकी पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुरलियान गांव का रहने वाला है और उसका परिवार गांव कुरलियान पोस्ट-माकोवल, थाना रामदास में रहता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि पिछले साल 2024 में 24 सितंबर को पंजाब से भागा आतंकवादी लाजर मसीह यूपी में मौजूद है। इसलिए यूपी एसटीएफ अलर्ट मोड़ पर रही और एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने गुरुवार की तड़के लगभग 3.20 बजे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र से आतंकी लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल समेत विस्फोटक व अवैध हथियारों का जखीरा मिला। विदेशी निर्मित नोरिन्को एम-54 टोकरेव पिस्तौल (7.62 मिमी), विदेश में बने 13 कारतूस (7.62×25 मिमी), सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर के अलावा उसके पास से गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

आईएसआई के संपर्क में था आतंकी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी विशेष कार्य बल, कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि उसे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में सुबह करीब 3:20 बजे गिरफ्तार किया गया। आतंकवादी लजार मसीह पंजाब के अमृतसर के कुरलियान गांव का रहने वाला है. वह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी से जुड़ा है। वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था। आतंकवादी पंजाब से न्यायिक हिरासत के दौरान भाग गया था। पता चला है कि आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। इतना ही नहीं, इस आतंकी के पाकिस्तान के आईएसआई के साथ संपर्क का भी खुलासा हुआ है। उसकी आतंकी साजिशों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button