एमडीएस विद्या मंदिर में हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सम्मानित हुए विद्यार्थी


LP Live, Muzaffarnagar: महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में मंगलवार को जल ही जीवन है, प्लास्टिक हटाओ दुनिया बचाओ एवं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कक्षा 3 से 11 तक के सभी बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंगों द्वारा पोस्टर पर अपनी मन की भावनाओं को उकेरा।
प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप में (कक्षा 3 से 5) अनवी, मानविका धीमान, आरव, सूरज, देव कुमार, मनष्वी कादियान, अनन्या, परी शर्मा, इशिका, आरव गुप्ता, अक्षित, अर्जुन चौधरी, देवांश राठी, आरव कुमार, आरुष राठी, अनमोल, छवि सैनी, गौरी, अक्षित राठी, आदित्य गुप्ता, आर्यन सैनी ने प्रथम, आकृति, दृष्टि राठी, मनीषा, मानसी, से विराट, काव्या पाल, जयश्री, रिया, कृतिका यादव, रिचा, अवधी, जीविका, नेवी, तनवी, आरव कुमार, मानव कुमार, वंश कुमार, आरव कुमार, वरदान राठी, आरोही, राशि बलियान, अदिति गुप्ता, अदिति राठी, अवनि राठी, जिया मलिक, संस्कृति, अनंत मवी, अंश कपासिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में (कक्षा 6 से 8) ऐनी राठी, मानवी राठी, आराध्या चौहान, जीत सिंह, अदिति बलियान, अक्षी चौधरी, दीप्ति धीमान, आदित्य धनगर, अंकित कुमार, सूरज, आरजू, अनन्या धीमान, ईतिका, निशा, रमन बलियान, वंशिका, वंशिका चौधरी, देवांशी धनगर, जिया, श्रेया, वंशिका राठी, कार्तिक, अजय कुमार, आर्यन शर्मा ने प्रथम, कीर्ति, माही, माही राठी, सिमरन, वंशी मलिक, लक्षिका, आरव वर्मा, आर्यन, उस्मान, अनन्या राठी, दिव्या, कनिका, रिया, वाणी, वाणी राठी, अभिमन्यु, प्रथम गुप्ता, आकृति वर्मा, दीया मलिक, गुंजन कुमारी, जिया सैनी, खुशी कश्यप, माही राठी, नैना, रोहिणी, श्रद्धा, वेदिका पंवार, अंशिका, कनिष्का, आंचल मलिक, मानवी, तनवी, काव्या पाल ने द्वितीय, अनिक्षा चौधरी, ओजस्वी, प्रियांशी, अंशिका, आर्यन, प्रियांशी, आराधना शर्मा, मानसी, लवी राठी, कुणाल धनगर, मन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में (कक्षा 9 से 11) अवन्तिका, आयूषी, सुहाना, नीतू, अकांक्षी शर्मा ने प्रथम, अवनी चौधरी, ईशिका, सरस्वती, तनु, पायल, तुषार, तनवी बलियान, आरजू, तुलसी, कनिका बलियान ने द्वितीय, वेदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईशानी, काव्या, पारीक प्रताप सिंह, कृष्णा तोमर, आरव कुमार, अर्चित कुमार, कृष्णा, विभु, कार्तिक तोमर, राधिका, अक्षित राठी, जीविका, राधिका, श्रुति, तानया ठाकुर, कीर्ति, आरव, अक्षित, बादल कुमार, अब्दुल समद सलमानी, वंश, गरिमा, गौरी, कनिष्का को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मण्डल में सरिता जैन, संजीव कुमार और पूजा राठी रहे।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार व प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि 21वीं सदी में बेटी-बेटा एक समान है उनमें कोई भी अन्तर नही है। जो आज भी इनमें अन्तर मानते है वे संकीर्ण सोच वाले लोग होते है व उन्हें अपनी इस सोच को बदलना चाहिये। प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करके ही हम सभी अपनी धरती को हरा भरा और स्वच्छ बना सकते है। उन्होनें कहा कि पृथ्वी के सभी जीवों के लिए जल एक बहुमूल्य संपदा है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। इसलिए जल बचाना हम सभी का उत्तरदायित्व है। उन्होनें सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता ज्योति के सानिध्य में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओ का विशेष योगदान रहा।
