उत्तर प्रदेशराज्यसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

महाशिवरात्रि को लेकर मुजफ्फरनगर- बिजनौर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

LP Live, Muzaffarnagar:  महाशिवरात्रि के अवसर जनपद में आने व जाने वाले वाहनों को डायवर्जन रहेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आम जनमानस एवं उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब प्रदेश के भारी वाहन के स्वामियों एवं चालकों व ट्रांसपोटर्स को अवगत कराना है कि बिजनौर द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोडकर सभी प्रकार व्यवसायिक भारी वाहनों का जनपद बिजनौर व मुजफ्फरनगर की बैराज सीमा से प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार मुरादाबाद की ओर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए जनपद हापुड द्वारा भी गंगा ब्रजघाट के दृष्टिगत भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है। इसलिए मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, रूद्रपुर आदि शहरों की ओर जाने के लिये पेरिफेरियल एक्सप्रेस-वे होते हुए दादरी जीटी रोड से उतरकर सिकन्द्राबाद-बुलन्दशहर-नरोरा-बबराला-बहजोई-डिबाई-चन्दौसी के रास्ते से होकर मुरादाबाद मार्गों का प्रयोग किया जाना ही सुविधापूर्ण रहेगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button