महाशिवरात्रि को लेकर मुजफ्फरनगर- बिजनौर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


LP Live, Muzaffarnagar: महाशिवरात्रि के अवसर जनपद में आने व जाने वाले वाहनों को डायवर्जन रहेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आम जनमानस एवं उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब प्रदेश के भारी वाहन के स्वामियों एवं चालकों व ट्रांसपोटर्स को अवगत कराना है कि बिजनौर द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोडकर सभी प्रकार व्यवसायिक भारी वाहनों का जनपद बिजनौर व मुजफ्फरनगर की बैराज सीमा से प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार मुरादाबाद की ओर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए जनपद हापुड द्वारा भी गंगा ब्रजघाट के दृष्टिगत भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है। इसलिए मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, रूद्रपुर आदि शहरों की ओर जाने के लिये पेरिफेरियल एक्सप्रेस-वे होते हुए दादरी जीटी रोड से उतरकर सिकन्द्राबाद-बुलन्दशहर-नरोरा-बबराला-बहजोई-डिबाई-चन्दौसी के रास्ते से होकर मुरादाबाद मार्गों का प्रयोग किया जाना ही सुविधापूर्ण रहेगा।
