शुबी नकवी को उर्दू में मिली पीएचडी की उपाधि
-2 बार कर चुकी नेट परीक्षा उत्तीर्ण, पब्लिश हो चुकी 10 से अधिक कहानियां
LP Live, Desk: मुजफ्फरनगर के गांव बिलासपुर निवासी शुबी जहरा नकवी ने मिथक तोड़ते हुए उर्दू में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुबी को सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियां शिक्षा क्षेत्र में बहुत आगे बढ रही हैं। उन्होंने शुबी को और भी आगे जाने का आशीर्वाद दिया।
गांव बिलासपुर निवासी एड. उरूज अब्बास जैदी की पत्नी शुबी जहरा नकवी उर्फ शुबी रानी ने बताया कि उन्होंने पीएचडी चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के उर्दू विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.असलम जमशेदपुर की देखरेख में पूरी की। शुबी दो बार नेट की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं। शुबी ने बताया कि वह एमए और एमफिल की परीक्षा में गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। शुबी वर्तमान में श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर से बीएड कर रही हैं। वह इस समय बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। शुबी रानी कहानीकार भी हैं, जिनकी 10 से ज्यादा कहानियां पब्लिश हो चुकी हैं। जिसमें एक मशहूर कहानी ज़ख्मी परिंदा भी शामिल है। उनका बहुत जल्द मजमुआ (संकलन) भी पब्लिश होने जा रहा है। शुबी रानी के पति उरूज अब्बास जैदी एडवोकेट कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं।