उत्तर प्रदेशशिक्षा
जीडी गोयनका के छात्रों को मिला सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में सोमवार को विशेष अलंकरण समारोह हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतिभाओं को प्रदर्शन किया, जिन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने मुख्य अतिथि मीना गोयल का स्वागत किया। इसके बाद वहां छात्र संघ के छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यवहारिक परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ा। प्रधानाचार्या ने कहा कि अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को देता है। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने जवाबदेही का चोला ओढ़कर अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रतिज्ञा ग्रहण की। निर्वाचित छात्रों के प्रोफाइल दर्शकों के सामने पढ़े गए। इस दौरान मीना गोयल ने छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन किया।