शिक्षिका की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान, नृत्य में चमकी आराध्या
LP Live, Muzaffarnagar: शहर के वंसुधरा रेजीडेंसी निवासी आराध्या जौहरी ने राष्ट्रीय स्तर की गायन व नृत्य प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर मुजफ्फरनगर के नाम को रोशन किया। आराध्या जौहरी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिलने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। आराध्या जौहरी को यह सम्मान डांस इंडिया के विजेता कमलेश पटेल के हाथों गुजरात में मिला।
मुजफ्फरनगर के पूर्वी पाठशाला की ईचांर्ज अध्यापिका हिमानी जौहरी व कापरेटिव विभाग के कर्मचारी सचिन जौहरी की पुत्री आराध्या जौहरी एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की छात्रा है। आराध्या जौहरी पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य कला में भी प्रतिभाग करती आई है। इसी कड़ी में आराध्या जौहरी ने मंडल स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बरेली में हुई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी के आधार पर आराध्या जौहरी ने 11 व 12 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में हुई राष्ट्रीय नत्य व गायन प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे कलाकारों के बीच प्रतिभाग किया, जहां उन्हें द्वितीय स्थान मिलने पर सिल्वर मेडल और ट्राफी मिली। उनके माता हिमानी जौहरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान मिलने पर आराध्या जौहरी को जून में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी निमंत्रण मिला है, जो नेपाल में आयोजित होगी।