मानवाधिकार संरक्षण संघ ने उठाया प्रदूषण नियंत्रण का मुद्दा


LP Live, Muzaffarnagar : भारतीय मानवाधिकार संरक्षण संघ की बैठक रविवार को उत्तरी सरवट गेट कार्यालय पर हुई। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया, जिसमें नए सदस्यों में डा. राधा कृष्ण शर्मा, प्रवीण कुमार व पवन बजरंगी को शामिल किया गया। इस अवसर पर बैठक भी हुई, जिसमें ठंड के मौसम में पैदा हो रही समस्याओं और बढ़ते प्रदूषण के विषय पर चर्चा की गई।

भारतीय मानवाधिकार संरक्षण संघ की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने नए पदाधिकारियों का संगठन से जुड़े सभी लोगों का परिचय कराया। इस दौरान सभी ने बैठक कर ठंड के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया। वहीं चर्चा हुई की ठंड के मौसम में विभिन्न बीमारियां अधिक प्रदूषण फैलने के कारण हो रही है। प्रशासन प्रदूषण फैला रही इकाइयों पर कार्रवाई करें। शहरी क्षेत्र में भी कई फैक्ट्रियों से प्रदूषण छोड़ा जा रहा है, जिसे प्रशासन जल्द से जल्द बंद कराए। बैठक में मिथलेश गोयल, डा. साहिब आलम, रिजवान अहमद, पवन सिंघल, नरेंद्र मित्तल, तेज सिंह सैनी, प्रवीन सिंह आदि मौजूद रहे।
