SDM ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, आपरेशन थियेटर सील


LP Live, Muzaffarnagar: जानसठ में शनिवार को छह अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान राणा हास्पिटल का आपरेशन थियेटर अवैध मिला, जिससे सील किया गया। डीएम के आदेश के बाद निरीक्षण हुआ।

जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रसूता महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाने पर कानून व्यवस्था बिगडने के दृष्टिगत डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर जानसठ में अवैध हास्पिटल के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान ग्लोबल हास्पिटल, आदर्श कालोनी जानसठ, राणा हास्पिटल आदर्श कालोनी जानसठ, चंगेज हास्पिटल कस्बा जानसठ, मीना हास्पिटल, ज्योति हास्पिटल रामपुरम हुसैनपुरा में टीम निरीक्षण को पहुंची। नायब तहसीलदार जानसठ अजय सिंह व चिकित्सा अधीक्षक अजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. अजय कुमार के संयुक्त रूप से निरीक्षण में आदर्श कालोनी स्थित राणा हास्पिटल में आपरेशन थियेटर (ओटी) संचालित करने की वैध अनुमति नही मिली। एसडीएम सुबोध कुमार ने ओटी को सील कराने की कार्रवाई की। रिपोर्ट डीएम को भेजी गई।
