उत्तर प्रदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव की मुजफ्फरनगर में रहेगी धूम, इन मार्गों से निकलेगी शोभायात्रा

LP Live, Muzaffarnagar: भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव 9 नवंबर से 13 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसके लिए शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकलेगी। वहीं अलग-अलग दिन कार्यक्रम होंगे।
गुरुवार को श्री गणपति धाम मंदिर परिसर में अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा नवीन मंडी स्थल के राजबाहा रोड से नई मंडी बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड़, पीठ बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चौड़ी गली से गौशाला रोड से होकर भोपा पुल पर चढेगी। इसके बाद मालवीय चौक, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड से होते हुए शिवचौक और टाउन हाल पर पहुंचेगी। वहां से मालवीय चौक होते हुए सिविल लाइंस थाने के सामने से पचैंडा रोड, रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए गांधी कालोनी बिजलीघर के सामने वाली रोड़ से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर होकर मुख्य मार्ग से वापस पचैंडा रोड़, द्वारिकापुरी रोड, भोपा रोड पुल के बराबर से वकील रोड होते हुए वापस मंदिर में आएगी। शोभायात्रा में 6 बैंड, ढोल, 10 झांकियों व बाबा श्याम का रथ हाथों से खींचा जायेगा। 10 नवम्बर को श्याम नाम मेहन्दी उत्सव होगा। 11 नवम्बर को निशान वितरण होगा। 12 नवम्बर को एकादशी निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर मन्दिर प्रांगण पर सम्पन्न होगी। इसके बाद 12 नवम्बर को एकादशी भव्य कीर्तन रात्रि को 8 बजे से मंगला आरती तक रहेगा। 13 नवम्बर को बधाई उत्सव व उसके उपरान्त भंडारे के साथ उत्सव का समापन होगा। इस दौरान अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, शुभम तायल, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button