टेनिस टूर्नामेंट में लग रहे महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा के शॉट
55 प्लस में सर्विस क्लब में पसीना बहा रही विभा चौधरी, दिल्ली की मानसी मजेजी और आसाम की नाजमीन का जलवा क़ायम
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के सर्विस क्लब में चल रहे डा. सुरेंद्र प्रकाश मैमोरियल अंतराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ी भी खूब पसीना बहा रही है। पिछले कई दिनों ने प्रतिस्पर्धा में प्रतिभा को चमकाने के लिए दिल्ली, आसाम, इंदौर तक से महिला खिलाड़ी टेनिस का शाट का दम दिखा रही है। इन महिला खिलाड़ियों ने फाइनल को फतह करने का खुद का लक्ष्य बना लिया है, जिसके लिए कोर्ट पर खूब पसीना बहाया जा रहा है, खास बात है कि महिला खिलाड़ियों ने मुजफ्फरनगर से पहले विभिन्न आयु वर्ग में इंडियन टीम की कप्तानी का श्रेय ले रखा है।
डा. सुरेंद्र प्रकाश मैमोरियल अंतराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में दिल्ली से पहुंची मानसी मजेजी 40 प्लस में अपनी जीत के लिए कोर्ट पर पसीना बहा रही है। मानसी ने हाल ही में पुर्तगाल में हुई सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं, वह 40 प्लस टीम में इंडियन टीम की कप्तान है। वही इंदौर से पहुंची नाजमीन रहीमन ने 6-2, 6-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की। नाजमीन भी 45 प्लस में इंडियन टीम के कप्तान रही हैं। वहीं 55 प्लस में खेल रही विभाग चौधरी उम्र को मात दे रही है। वह भी दो इंडियन टीम की कप्तान रही। 2023 में पुर्थगाल और 2024 में मैक्सिको में हुई इंडियन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी है। वहीं इंदौर से पहुंची हरप्रीत भी मुजफ्फरनगर में 35 प्लस में फाइनल में पहुंच गई है। इन महिला खिलाडियों की प्रतिभा ने टेनिस टूर्नामेंट में महिला शक्ति की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ अपनी ताकत का लोहा मनाया है।