ITI का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल
LP Live, Muzaffarnagar: मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं की वहां समीक्षा की। स्टाफ से वार्ता की गई।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई की कार्यशालाओं का निरीक्षण किया। इसमें अधूरे कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान लाईट हाउस परियोजना के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया, जिसमें सभागार कक्ष, मीटिंग हाल, सीबीटी लैब आदि का कार्य देखा। इसके अलावा राजकीय निर्माण निगम लिमेटिड द्वारा कैम्पस परिसर में विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसमें 11 थ्योरी कक्ष, पांच नग कक्ष, दो नग कार्यशालाएं, पुस्तकालय, एक नग मीटिंग हाल आदि का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह से प्रवेश प्रकिया-2024 के बारे में जानकारी ली गई। छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक आदि मौजूद रहे।