करियरखेलदेशराजनीतिहरियाणा

विनेश फोगाट को रजत पदक के बराबर सम्मान देगी हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया चार करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान

स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वालों को सरकार देती है सम्मान राशि
LP Live, Chandigarh: पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य करार दी गई हरियाणा की भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रजत पदक के सम्मान के बराबर चार करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है। वहीं उन्होंने विनेश और अन्य खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा और सम्मान देने भी बात कही है।

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद जिस प्रकार से अयोग्य घोषित कर दिया गया, उसे हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश का दिल टूटा है। ओलंपिक में मात्र 100 ग्राम अधिक वजन अधिक होने के कारण भारत और विनेश की झोली से पदक का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मनोबल टूटा है और इस घटना से आहत हुई विनेश ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। हरियाणा की इस महिला पहलवान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि भले ही विनेश फोगाट फाइनल नहीं खेल पाएं लेकिन सरकार की खिलाड़ियों के लिए बनाई गई नीतियों के तहत उसे रजत पदक के सम्मान के बराबर सभी सुविधाएं दी जाएंगी और उसी श्रेणी के तहत विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार सम्मान के तौर पर चार करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करेगी। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

भारत की चैंपियन है विनेश
मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया पर लिखा, हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन कर ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हमारी सरकार ने यह फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है, विनेश!

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button