स्कूलों में पहुंचे बीएसए, आनलाइन हाजरी लगाने के साथ दिए यह निर्देश
LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए ने बुधवार को जनपद के पांच विद्यालयों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं मिली। शिक्षकों को घर-घर भ्रमण करने के साथ आनलाइन हाजरी लगाने के सख्त निर्देश दिए।
बीएसए संदीप कुमार बुधवार की सुबह उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरनगर में पहुंचे। वहां नीरा कुमारी, निर्मला रानी चिकित्सावकाश पर मिली। पंजीकृत 388 बच्चों में 255 बालक-बालिकाएं ही मिले। निर्देश दिए कि सभी प्रतिदिन अपनी डिजिटल उपस्थिति लगाना सुनिश्चित करें। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय शेरनगर में पहुंचे वहां 193 बच्चों के सापेक्ष 133 बच्चें उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय वहलना के निरीक्षण में पंजीकृत 504 बच्चों में 273 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। स्टाफ को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन गृह भ्रमण करके स्कूल न आने वाले बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों से संपर्क करेंगे। प्राथमिक विद्यालय शास्त्री शकुंतलम नगर मुजफ्फरनगर के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन में सभी स्टाफ मिला। पंजीकृत 52 बच्चों में 30 ही बालक बालिकाएं उपस्थित पाए मिले। यहां भी गृह भ्रमण कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। महावीर चौक के आदर्श स्कूल में पंजीकृत 76 बच्चों में 56 बालक- बालिकाएं उपस्थित मिले।