मुजफ्फरनगर में लगे राेजगार मेले से 104 छात्रों को मिली नौकरी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंसेज कालेज में एक दिवसीय रोजगार मेला कार्यक्रम हुआ।इसमें विभिन्न कंपनियों ने 104 छात्र-छात्राओं का चयन किया।
रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार सिंह एवं सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी डा. सोनाली सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण कर किया। इस दौरान धामपुर बायो आर्गेनिक शुगर मिल, क्वेस कार्प, पुखराज हेल्थकेयर, टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस, जियो आदि नौ कंपनीज के एचआर पहुंचे, जिन्होंने छात्रों के साथ साक्षात्कार किए। इस दौरान 162 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ, जिसमें 104 का चयन किया। मेले में संतोष राठौर ने अभ्यर्थियों को प्री काउंसलिंग के माध्यम से रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी दी। मेले में मनीष, नीतू राठौर, मनीष, मौ. सुहैब, शिवशंकर, राधेश्याम, आशुतोष, पदम आदि मौजूद रहे।