डीआइओएस की मार्मिक अपील, मूल्यांकन ने पकड़ी गति
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की कापियों के मूल्यांकन के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। तीन दिन के अवकाश के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में परीक्षकों ने पहुंचकर मूल्यांकन में भाग लिया। परीक्षकों से डीआइओएस ने मार्मिक अपील की थी, जिसके बाद परीक्षकों ने छात्रों के वर्षभर की मेहतन को सफल बनाने के लिए 31 मार्च तक मूल्यांकन पूर्ण करने की ठानी है।
मुजफ्फरनगर में पांच केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य चल रहा है। इसमें इस्लामिया इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज और जीआइसी इंटर कालेज में परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जनपद के एसडी इंटर कालेज के बाहर एक शिक्षक की गोली मारकार पुलिसकर्मी द्वारा हत्या की गई थी, जिसके बाद भी मूल्यांकन कार्य की रफ्तार धीमी थी। होली पर तीन दिन तक परीक्षक केंद्रों पर नहीं पहुंचे थी, जबकि 60 हजार के करीब कापियों की जांच पेंडिंग थी। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने इस स्थिति को देखते हुए एक अपील पत्र जारी किया था, जिसमें परीक्षकों से निवेदन किया था कि वह उन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचे, जिन्होंने पूरे वर्ष आपके पढ़ाने पर ही परीक्षा दी है। उनकी मेहनत का सफल करने में अपना सहयोग दें। इसके लिए बुधवार को सभी पांचों केंद्रां पर परीक्षक अधिक संख्या में पहुंचे और एक ही दिन में 31,306 कापियों की जांच की गई। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, 31 मार्च अंतिम तिथि है और अब 20 हजार के लगभग कापियों की जांच शेष है।