कच्ची सड़क पर पहुंची जांच टीम, भरे नमूने
LP Live, Muzaffarnagar: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को कच्ची सड़क पर अभियान चलाया। इस दौरान एक दूध डेयरी और चाट भंडार से दूध और दही के नमूने जब्त किए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमन लाल के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई। विभागीय टीम जांच के लिए कच्ची सड़क स्थित राजशिला दूध डेयरी पर पहुंची। वहां से टीम ने डेयरी संचालक से सभी खाद्य वस्तुएं दिखाने के लिए कहा, जिसके बाद दो दूध के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए। नमूने भरने के दौरान आसपास के दूध डेयरी संचालकों में अफरातफरी मच गई। टीम इसके बाद गोयल चाट भंडार पर पहुंची। जहां से दही के नमूने जब्त किए गए। सहायक आयुक्त डा. चमन लाल ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेज गए है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।