लैंगिक समानता थीम पर माडल्स ने बिखेरा रैंप पर जलवा
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में आयोजित हुए तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 के दूसरे दिन का आकर्षण अभिनेत्री महक चहल रही। तीन दिवसीय फैशन इवेंट के दूसरे दिन की थीम लैंगिक समानता रही। इस अवसर पर फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल एवं प्रतिभा के मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रैंप पर माडल व कालेज की छात्राओं ने कैटवाक किया।
दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमजी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश गोयल, कालेज संस्थापक चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, विशिष्ट अतिथि सुनीता बालियान, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, डा. पूनम शर्मा, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, डा. अशोक कुमार, डा. संध्या, डा. गिरेन्द्र गौतम, डा. सौरभ मित्तल और डा. अश्वनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए फैशन स्पलैश 2023 की शुरूआत गणेश वंदना कर की गई। फैशन शो के पहले राउंड की शुरूआत डिजाइनर्स परणिता, शालू तथा साक्षी के वन फीस जेम्स थीम पर तैयार क्लेक्शन से की गई। जिसमे ग्रेफाइट परिधानों का माडल्स द्वारा रैंप पर प्रदर्शन किया गया। दूसरे राउंड में डिजाइनर शिवानी, शहाना, अचिता, द्वारा वेस्ट राउंड थीम पर परिधान तैयार कर दिखाए गए। तीसरे राउंड में डिजाइनर अतुल कृष्णा ने डाट एंड की थीम पर आकर्षक परिधानों का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद विभिन्न राउंड हुए, जिसमें माडल्स ने जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, डा. मनोज धीमान, रीना त्यागी, रजनीकांत, रवि गौतम आदि मौजूद रहे।