कराटे प्रतियोगिता में श्रीराम कालेज बना विजेता


LP Live, Muzaffarnagar: मां शाकंभरी विश्वविद्यालयी में अंतरमहाविद्यालय कराटे (पुरूष ) टूर्नामेंट में श्रीराम कॉलेज (एसआरजीएसी) चैम्पियन बना। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

श्रीराम कालेज में चल रही अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में शुक्रवार को कराटे (पुरूष एवं महिला) वर्ग के टूर्नामेंट का हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मां शांकभरी विश्वविद्यालय द्वारा कराटे (पुरूष एवं महिला) अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता के टूर्नामेंट में श्रीराम कालेज को कमापन सौंपी गयी थी, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय टीम के चयन के लिए (पुरूष व महिला) वर्ग की टीम का टूर्नामेंट हुआ। -67 किग्रा भार वर्ग में श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी मौ. आयान, -75 किग्रा भार वर्ग में मौ. आसीम, -84 किग्रा भार वर्ग में सार्थक आर्य तथा +84 किग्रा भार वर्ग में प्रणव गौतम ने कुमिति स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कराटे (पुरूष) वर्ग टूर्नामेंट पर अपना कब्जा किया। इस प्रतियोगिता के दूसरे स्टाइल में शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी सार्थक आर्य स्वर्ण पदक हासिल कर अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। कराटे (महिला) वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें कुमिति में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त, तरुण तथा विश्वदीप कौशिक आदि का सहयोग रहा।
