उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मुजफ्फरनगर के 2.47 लाख लाभार्थियों को मिली उज्जवला योजना की रिफिल सब्सिडी

आईटीआई सभागार में लाभार्थियों के साथ अफसरों नेदेखा कार्यक्रम का लाइव

LP Live, Muzaffarnagar:  पीएम उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मिली रिफिल सब्सिडी की सौगात कार्यक्रम को जनपद के लाभार्थियों ने आईटीआई सभागार में लाइव देखा। इस दौरान जनपद के 247646 उज्ज्वला लाभार्थी परिवारों को भी योजना का लाभ मिलने की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। लाभार्थी के के आईटीआई सभागार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, डीएम उमेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अधिकारी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ने सीधा प्रसारण देखने के दौरान मुख्यमंत्री का भाषण सुना, जिसमें उज्जवला योजना के लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुविधाओं हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं, गरीबो के बच्चों के लिए आईटीआई में निशुल्क प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों का ऊपर उठने का मौका मिल रहा है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा होली व दीपावली पर गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है, यह सब्सिडी आपके खाते में मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन बटन दबाकर भेज दी गई है। इस सब्सिडी से मातृशक्ति को रसोई में परेशानी ना हो सकेगी। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के कुल 247646 उज्ज्वला लाभार्थी है, जिनके सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी मिली, जिसका मूल्य 508.14 रुपये प्रति रिफिल की धनराशि है। इस दौरान डीएम उमेश कुमार, एआरओ अमित यादव, विकास कुमार, पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, निवान कुमार, आशिष कुमार, सचिन, बाल कल्याण समिति सदस्य डा.राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button