मुजफ्फरनगर में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित


LP Live, Muzaffarnagar: अपने उच्च अधिकारियों की बिना अनुमति के प्राइवेट गाडी से झज्जर (हरियाणा) से वारंटी की गिरफ्तार करने गए मामले में मुजफ्फरनगर एसएसपी ने तितावी थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह था पूरा मामला: झज्जर (हरियाणा) जिले के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र निवासी कमल राठी के कोर्ट से गैर जमानती वारंट हुए थे। इसे तामील कराने के लिए गत 23 अगस्त को तितावी थानाध्यक्ष एसआइ कर्मवीर सिंह, एसआइ मुकेश त्यागी, हेड कांस्टेबल अनिज सिंधु और कांस्टेबल राहुल कुमार अधिकारियों की अनुमति लिए बगैर ही प्राइवेट गाडी से वहां गए थे। इन पुलिसकर्मियों वादी के पैरोकार के साथ पूरी प्रक्रिया का पालन किए बिना कमल राठी को गिरफ्तार कर लिया था और उसे लेकर आ रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने कमल राठी के अपहरण का शोर मचा दिया, जिसके चलते वहां विवाद हो गया था। वहां के पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी यहां के पुलिस अधिकारियों को दी थी। इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर एसएसपी संजीव सुमन ने सीओ फुगाना को जांच के आदेश दिए थे।

सीओ फुगाना की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई: शुक्रवार को सीओ फुगाना ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी। जिसमें उक्त पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी संजीव सुमन ने तत्काल प्रभाव से तितावी थानाध्यक्ष एसआइ कर्मवीर सिंह, एसआइ मुकेश त्यागी, हेड कांस्टेबल अनिज सिंधु और कांस्टेबल राहुल कुमार को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी।
