उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदेशराजनीतिराज्यव्यापारहरियाणा

हिसार एयरपोर्ट से 61 यात्रियो को लेकर पहली उड़ान अयोध्या पहुंची

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर विमान को किया रवाना

पीएम मोदी ने हिसार एयर पोर्ट पर एक नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया
LP Live,Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के हिसार के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ किया। एयरपोर्ट से पहली उड़ान को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया, जिसमें 61 यात्री श्रीराम लला के दर्शन के लिए सवार थे। इस प्रकार लंबे इंतजार के बाद हिसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरु हुई। हिसार से अयोध्या के अलावा अन्य शहरों के लिए भी एयर कनेक्टिविटी शुरु हो जाएगी।
हरियाणा के हिसार में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंचकर पहली उड़ान अयोध्या के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो दोपहर 12:35 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची। अयोध्या में विमान के आगमन पर इसका वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों का स्वागत डायरेक्टर विनोद कुमार ने बड़े उत्साह के साथ किया। यह नई हवाई सेवा न केवल दो शहरों को जोड़ेगी, बल्कि अयोध्या के तीर्थाटन और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी देश के कोने-कोने से कर रही है। अयोध्या मेंयात्रियों के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केक काटने की रस्म शामिल थी। वहीं सभी यात्रियों को गुलाब का फूल उपहार के रूप में भेंट किया गया। माथे पर तिलक लगाया गया। इसके बाद यात्रियों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इस तरह के स्वागत ने यात्रियों के लिए इस यात्रा को और भी यादगार बना दिया। पीएम ने हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी शुभारंभ किया।

सप्ताह में दो दिन होगी उड़ान
अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि हिसार से यह उड़ान सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। हिसार से रवाना होने के बाद विमान दोपहर 12:35 बजे अयोध्या में लैंड करेगा और इसके बाद 1:00 बजे हिसार के लिए उड़ान भरेगा। इस यात्रा में कुल एक घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। उन्होंने जानकारी दी कि यह एक एटीआर 72 सीटर विमान है, जिसमें 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। पहली उड़ान में 61 यात्री अयोध्या आए और 42 यात्री अयोध्या से हिसार के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी जैसा…
हिसार से आये एक यात्री कुणाल ने बताया कि योगी सरकार ने छोटे से शहर का बड़ा सपना पूरा कर दिया। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हम हिसार से प्लेन से अयोध्या आ सकेंगे। रेनू गिल ने बताया कि हमें बहुत खुशी मिली है कि हवाई यात्रा की शुरुआत हुई है। थैंक्यू यू मोदी जी। हिसार से ही आई अदिति गोयल ने हरियाणवी भाषा में कहा कि प्रधानमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी जैसा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button