हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 70 प्रतिशत मदान
गुरूग्राम में सर्वाधिक 76.6 प्रतिशत वोट पड़े


LP Live, Chandigarh: हरियाणा के नौ जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में दूसरे चरण के लिए पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट डाले गये। शाम छह बजे तक हुई वोटिंग में कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 76.6 प्रतिशत वोटिंग गुरुग्राम जिले में दर्ज की गई।
हरियाणा में दूसरे चरण के लिए पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए बुधवार को 9 जिलों अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के 57 ब्लॉक में 1244 पंचायत समिति सदस्यों व 158 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ। इन जिलों में इस दूसरे चरण में कुल 48 लाख 39 हजार 748 मतदाताओं में से 32,39,006 लोग मतदान किया। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 76.6 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम 62.2 प्रताश्त सोनीपत में वोटिंग हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जिले करनाल में 70.5 प्रतिशत और गृह मंत्री अनिल विज के जिले अंबाला में 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक इसके अलावा जिला चरखी दादरी में 70.5, कुरुक्षेत्र में 72.4, रेवाड़ी में 79.4, रोहतक में 67.0, सिरसा में 73.7 और सोनीपत में 62.2 मतदान हुआ। जबकि इस दूसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए 12 नवंबर को वोटिंग की जाएगी।
दूसरे चरण में 48 लाख 67 हजार 132 हैं मतदाता
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाताओं में 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं। इन 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं।
