LP Live, Ambala/Chandigarh: एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने एक लाख की घूस के मामले में अब डीएसपी महावीर सिंह को भी काबू कर लिया है। इस मामले में पहले एंटी क्रप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सोमेश कुमार व डीएसपी के रीडर अशोक राणा की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार अंबाला छावनी के रहने वाले संजय गोयल की शिकायत पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई शुरु की। साल 2022 में आयुक्त कार्यालय में तैनात क्लर्क संजय सैनी व एक राजस्व अधिकारी के खिलाफ की गई इस शिकायत की जांच डीएसपी महावीर सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर सोमेश कर रहे थे।
परिवादी का आरोप था कि शिकायत के बावजूद आरोपियों ने कार्रवाई नहीं की। बल्कि उल्टा उससे ही एक लाख रुपये की घूस मांगने लगे। तब संजय ने मामले की शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो के उच्चाधिकारियों को दी। इसी आधार पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने एक लाख रुपये की घूस लेते हुए इंस्पेक्टर सोमेश कुमार, रीडर अशोक को काबू किया था। इस मामले में अब डीएसपी महावीर सिंह भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।