राजनीतिशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

हरियाणा के हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज

अब मरीजों को लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ या रोहतक नहीं जाना पड़ेगा

अपने जिले में ही आमजन को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवाएं
LP Live, Chandigarh: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का ऐलान किया है, जो प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर राहत देने वाला फैसला है। मसलन अपने जिल में मेडिकल कॉलेज होने से प्रदेश के लोगों को इमेरजेंसी में मरीजों को लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ या रोहतक पीजीआई ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

हरियाणा सरकार द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस फैसले का सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये है कि जहां पहले से ही सरकारी या निजी मेडिकल बन चुके हैं, उन जिलों को छोड़कर मेडिकल कॉलेज से वंचित जिलों में इस परियोजना को लागू किया जाएगा, जहां जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। इस घोषणा का मकसद यही है कि प्रदेश के किसी भी जिले के लोगों को इमेरजेंसी में अपने मरीज को लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ या रोहतक नहीं जाना पड़ेगा और अपने जिले में सभी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। पंचकूला में एक दिन पहले जन-संवाद करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज को लेकर साफ कर दिया है कि पंचकूला के सेक्टर 32 में इसका निर्माण आदि एचएसवीपी की ओऱ से किया जाएगा। वहीं कुछ जिलों में जहां दिक्कत आ रही है, वहां पंचायतों की ओर से प्रस्ताव तैयार है।

क्या राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति
राज्य में दो मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित हैं अऔर 15 मेडिकल कॉलेज हैं। राज्य में एमबीबीएस की 2185, पीजी की 851 औऱ डप्लिोमा डीएनबी की 155 सीटें हैं। राज्य में दस डेंटल कालेज हैं और बीडीएस की सीटें 950 है। जबकि एमडीएस 244 सीटें हैं। राज्य में फिजिथैरेपी कालेजों की संख्या 19 है और कुल सीट इस तरह से 1657 है। जबकि 91 नर्सिंग कालेज और 176 नर्सिंग स्कूल हैं।

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण
प्रदेश के करनालके कुटैल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस, भिवानी में पंडित नेकी राम शर्मा मेडिकल कालेज, जींद के हैबत पुर में मेडिकल कालेज औऱ अस्पातल, कोरियावास नारनौल मेडिकल कालेज औऱ अस्पातल, मेवात नूंह के नल्हड में डेंटल औऱ मेडिकल कालेज निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार दूसरे चरण में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज छह नर्सिंग कालेंजों पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसमें पंचकूला फरीदाबाद, रेवाडी कैथल, कुरुक्षेत्र सफीदों जींद में नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत कैथल में भगवान परशुराम राजकीय कालेज कैथल में निर्माण, सिरसा में भी राजकीय मेडिकल कालेज पर चल रहा काम गुरु तेग बहादुर साहब मेडिकल कॉलेज, यमुनानगर इनके अलावा राजकीय कालेजों को लेकर पंचकूला, चरखी दादरी, फतेहाबाद औऱ पलवल में भी कामकाज प्रक्रिया जारी है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button