
गुरुग्राम में भी धार्मिक स्थल में आगजनी, पुलिस की निगरानी हुई तेज
LP Live,Nuhn/Mewat: हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटो में हुए टकराव के बाद हुई हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है, जिसकी आंच गुरुग्राम में एक धार्मिक स्थल में हुई आगजनी के साथ साइबर सिटी तक पहुंची। नूंह में हुए बवाल का असर प्रदेश के अन्य जिलों के शहर तक भी पहुंचने के मद्देनजर कई जिलों में निषेधाज्ञा यानि धारा 144 लागू कर दी गई है। जबकि नूहं में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालातों के कारण सन्नाटा छाया हुआ है और चौतरफा सुरक्षा बल ही नजर आ रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद व मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के बैनर तले सोमवार को गुरुग्राम से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के नूंह में एक मंदिर पर पहुंचते ही दो गुटों में टकराव के बाद पथराव, गोलीबारी और आगजनी के साथ उपद्रव शुरु हुआ। नूंह में हुई इस हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है और मेवात के डीएसपी सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है। इस हिंसा में अभी तक एक दर्जन पुलिसकर्मियों समेत करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधा दर्जन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बवाल के दौरान हुई आगजनी में 40 से ज्यादा वाहनों और कुछ दुकानों को फूंक दिया गया था। इसके बाद शासन के निर्देश पर नूंह के अलावा गुरुग्राम, पलवल व फरीदाबाद में धारा धारा-144 लगा दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए इन चारों जिलों में दो अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई, वहीं अगले आदेशों तक स्कूल कालेज बंद करने के आदेश भी देर रात जारी कर दिए गए थे।

नूहं में भारी सुरक्षा बल
नूंह जिला प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित करने की खबर को खारिज किया और नूंह में हालातों से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आरएएफ की 20 कंपनियां मंगाई गई हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनियों को नूंह में एयरड्रॉप कर रहा है। फंसे लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। नूंह में मंलगवार को भी सन्नाटा छाया रहा और पुलिस और जिला प्रशासन हालात पर पूरी नजर रखे है। नूहं, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत केई जिलों में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ऐतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है।
सोहना-तावड़ू में हंगामा
सोहना में भी आगजनी की खबर सामने आई तो वहीं, तावडू भी इससे अछूता नहीं रहा। उपमंडल के गांव सीलखो में कुछ युवाओं पर हमले की सूचना के बाद पुलिस पहुंची, जहां सरकारी वाहन पर पथराव कर दिया। सोहना मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड के समीप एक पुलिस पीसीआर पर हमला हो गया, जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। नूंह में हुए बवाल के बाद कुछ घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। इनमें भी एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस की हिरासत में कई लोग: एसपी
नूंह के कार्यवाहक एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कुछ (पुलिस) बल के सदस्यों को भी चोटें आई हैं। शोभा के दौरान झड़प हुई यात्रा और घटना के पीछे के कारण का विश्लेषण किया जा रहा है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ढाई हजार लोगों ने मंदिर में ली शरण
हरियाणा के नूंह में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने के बाद लगभग 2,500 लोगों ने गुरुग्राम के पास एक मंदिर में शरण ली। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने हवाई फायर भी किए। तनाव ग्रस्त इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। सरकार ने नूंह में 2 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
