LP Live, Kaithal: कैथल जिले में राजौन्द के गांव फरियाबाद में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति और लोक संस्कृति से रागनियां और काव्य रस की प्रस्तुति की गई।
हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल और ग्राम पंचायत फरियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा कला परिषद् के प्रतिनिधि पीतराम शर्मा और सरपंच अनिल ढूल ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में आमंत्रित लोक गायक नरेंद्र शर्मा तोय और सुनील शर्मा मुनीमपुर ने देशभक्ति और संस्कृति से ओत-प्रोत रागनियों की प्रस्तुति दी। वहीं कवि दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ ने हास्य-व्यंग्य के रुप में काव्य पाठ करने के साथ हरियाणा के बदलते स्वरूप पर अपनी हरियाणवी कविता ‘सूनी पड़ी चपैड़ गाम बदल्या हरयाणे का रंग, सुख दु:ख कोय पूछ कोन्या हर माणस का बदल्या ढ़ग’ पेश की। ग्राम सरपंच अनिल ढूल ने सभी आमंत्रित कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों में पाला राम, सुशील मास्टर, मेघराज ,रामकला, शमशेर सिंह, सुरेश भाणा उपस्थित रहे।